आवाज़ कलम जज़्बात
Quantity:
Product Description
THE STAGE OF ART की शुरुआत हिमानी बिष्ट ने 19 फरवरी 2019 में हरिद्वार के एक छोटे से कैफ़े से की थी और आज हरिद्वार के साथ साथ देहरादून, दिल्ली जैसे कई नामी शहरों में the stage of art अपने open mic event के कार्यक्रम कराता है यह एक ऐसा मंच है जहाँ पर कोई भी शायर-शायरा, कवि-कवित्री, लेखक-लेखिका, कहानीकार व अन्य प्रतिभाशाली लोग अपने हुनर को दूसरो के सामने लाते है।
इस मंच में उम्र या कला की कोई सीमा बंधन नही है चाहे युवा हो या बुजुर्ग कला का मंच सभी के लिए बराबर होता है।
"आवाज कलम जज्बात" "The stage of art" का पहला प्रकाशन है जिसके उद्देश्य केवल उन युवा व पुराने कलमकारों की रंचनाओ को सबके समक्ष लाना है जिनके दिल और दिमाग मे साहित्य आज भी जिंदा है और जिन्होंने ये साबित किया है कि आज के युवा भी कलम लेखन से बेहद प्यार करते है व लगाव रखते है । इस पुस्तक में आपको ऐसे ऐसे कवियों-कवित्रियों की रचनाये पढ़ने को मिलेगी जो स्वयं मे ही बहुत बड़ी शख्शियत है और अपनी अपनी रंचनाओ से सदैव ही समाज को एक अच्छा और सकारात्मक संदेश देते है इस पुस्तक में जहाँ प्यार मोहब्बत वाली शायरियां होगी तो वही समाज की नकारत्मक सोच को बदलने वाली कविताएं भी the stage of art की यह छोटी सी कोशिश है युवा कलमकारों के हौसलों को बढ़ाने की उनकी रचनाये लोगो के समक्ष लाने की और साहित्य को जिंदा रखने की।
यह वह सब कलमकार है जिनके द्वारा आज the stage of art सफलता के मुकाम पर है ।